प्रतापगढ़ परशुराम सेना ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



 *प्रतापगढ़/-* परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला द्वारा युसुफ पुर सोरांव में ब्राह्मण परिवार की हुई निर्मम हत्या पर आक्रोश ब्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगो से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ब्राह्मण समाज के लोगो ने आए दिन हो रही ब्राह्मणों की हत्या पर गहरा आक्रोश ब्यक्त किया साथ ही पीड़ित परिवार के लिए हर सम्भव मदद की बात कही । परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए ब्राह्मणों की सुरक्षा की मांग की। ज्ञापन में  मांग की गई कि पीड़ित परिवार के रिश्तेदार आयुष तिवारी को सुरक्षा प्रदान करते हुए  शस्त्र लाइसेंस प्रदान किया जाय कम से कम 50 लाख का मुआवजा दिया जाय  नामजद व दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर सजा दी जाय । इस मौके पर जिला प्रभारी एडवोकेट अनिल पांडेय जिला उपाध्यक्ष   एडवोकेट अरुण उपाध्याय जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट मनीष दुबे जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडेय जिला सचिव टोनी हरीश शुक्ला उत्कर्ष मिश्रा पवन मिश्रा प्रदीप कुमार अंकित दुबे अभिषेक पांडेय शिवा पांडेय नीरज तिवारी अभिषेक मिश्रा कार्तिकेय तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।