शिवरात्रि की तैयारी के बीच अलख जनकल्याण संस्था ने सई नदी व प्रकटेश्वर मंदिर परिसर में कराई सफाई



 *दिलीपपुर /प्रतापगढ़*

शिवरात्रि का पर्व नजदीक है  जिले के प्रमुख शिवालयों में तैयारियां जोरो पर है ।दिलीपपुर स्थित पौराणिक शिव मंदिर  प्रकटेश्वर नाथ धाम में सोमवार व शनिवार को मेला लगता है  लोगो की आस्था से शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचते है । शाशन की तरफ से इस मंदिर में कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों में निराशा होती है । ऐसे में अलख जनकल्याण संस्था के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने शिवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए सई नदी घाट पर जल भरने के लिए घाट तक रास्ता बनाने के साथ सई नदी में पड़े जलकुंभी काई व पॉलीथिन को साफ किया । साथ ही मंदिर परिसर को साफ करने में श्रमदान किया ।संस्था के अध्यक्ष प्रदीप दुबे
अशुल्कदास जी ने कहा कि इस मन्दिर का बहुत पुराना इतिहास है जो पौराणिक होने के साथ लोगो की आस्था के लिए भी प्रसिद्ध है ।   दिलीपपुर की राजकुमारी भावना सिंह ने इस मंदिर का कायाकल्प करके परिसर को सुंदर स्वरूप दिया । जिसके बाद हर वर्ष अलख जनकल्याण संस्था द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कराकर इस मंदिर के प्रति लोगो को जोड़ने के प्रति प्रेरित किया ।। इस मौके पर अनिल पांडेय स्वतंत्र अंशुमान सिंह राघवेन्द्र शुक्ला  धर्मेश तिवारी ओम बबलू दुबे सचिन दुबे प्रणंजय सिंह प्रदीप कुमार  आदि लोगो ने श्रमदान कर मन्दिर को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प लिया ।।