महाराणा प्रताप जयंती को लेकर बनी रणनीति।



क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट की संयुक्त बैठक ट्रस्ट के शिवपुरम बदायूं स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ ट्रस्टी धनपाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में होली मिलन व महाराणा प्रताप जयंती की कार्य योजना तैयार की गई साथ ही गांव गांव सन्गठन के विस्तार की भी योजना बनाई गई।

इस अवसर पर आशीष सिंह को जिला सन्गठन मन्त्री, राजपाल सिंह राठोड़ को नगर उपाध्यक्ष,गौरव कुमार सिंह को उझानी ब्लाक का सचिव नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा जनपद बदायूं का सबसे सक्रिय सामाजिक संगठन है। महासभा द्वारा अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। महासभा महाराणा प्रताप चौक की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। शीघ्र ही रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा वीरांगना चौक पर स्थापित कराईं जायेगी।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि होली के अवसर पर महासभा के पदाधिकारी तहसील वार समूह बनाकर उन क्षत्रियो के यहां होली मिलने जायेंगे जिनके यहां शोक की होली है। इस बार महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर निबंध लेखन, कविता लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनपद के सभी इन्टर कालेजों और डिग्री कालेजों के छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।

जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा बदायूं की जिला, तहसील व ब्लाक इकाईयों का पुनर्गठन किया जायेगा तथा सभी प्रकोष्ठों का भी गठन कर सक्रिय किया जायेगा। वर्ष 2020 में जनपद के हर गांव में महासभा की इकाई गठित की जाएगी।

बैठक में प्रमुख रूप से जगमोहन सिंह राघव, वेदपाल सिंह कठेरिया, ओमकार सिंह तोमर, राजपाल सिंह राठोड़, आशीष सिंह, धर्मवीर सिंह, वेदप्रकाश सिंह, अवनीश कुमार सिंह, विजय रतन सिंह, रतन वीर सिंह, अखिलेश सिंह चौहान, सतेन्द्र पाल सिंह, जगपाल सिंह, हरि प्रकाश सिंह, वीर प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।