मंत्रियों के निर्देश के बाद भी आंदोलनकारियों से चर्चा करने नहीं पहुंचे कलेक्टर


सीधी मध्यप्रदेश टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट के समक्ष बीथिका भवन में 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना किया जा रहा है। आयोजित धरना की मागों का ज्ञापन पत्र सीधी प्रवास पर आए कृषि मंत्री एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री को क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृत्व में कामरेड सुन्दर सिंह, शिवकुमार सिंह, बलराज सिंह, सरोज सिंह द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन पत्र लेने के बाद द्वय मंत्रियों द्वारा कहा गया कि आपकी यह जो मांगे किसानों से संबंधित है उन मांगों पर मैं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निर्देशित कर रहा हूं कि वह आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आप आंदोलनकारियों से चर्चा कर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। मंत्रियों के निर्देश के बाद भी कलेक्टर आंदोलनकारियों से चर्चा करने नहीं पहुंचे। समस्याओं के निदान पर प्रशासन द्वारा पहल न किए जाने के कारण आज दूसरे दिन भी धरना आंदोलन जारी है।
ज्ञात हो कि आंदोलनकारियों की मांग है कि आर्यन पावर कंपनी हेतु भुमका एवं मूसामूड़ी के किसानों की अधिग्रहित की गई भूमि अधिग्रहण निरस्त कर दिया किसानों को वापस की जाए, गुलाब सागर डूब प्रभावित किसानों की भूमियों पर स्थित परसंपत्तियों का मुआवजा दिया जाए तथा सिंचित भूमियों का सिंचित दर से मुआवजा दिया जाए, ग्राम समदा आजाद नगर के आदिवासि जो बरसों से शासकीय भूमि का काबिज है उनको पट्टा दिया जाए तथा पात्र आदिवाशियी को वनाधिकार का पट्टा दिया जाए आदि मांगों को लेकर धरना आंदोलन किया जा रहा है।
 *उमेश तिवारी सीधी म.प्र.*