जाने आज क्या निकला सरकार के पिटारे से



समझें दशक का पहला और  देश का 2020 -21 का बजट
- 1 बजकर 42 मिनट पर वित्त मंत्री सीतारमण का 2 घंटे 42 मिनट लंबा बजट भाषण समाप्त
- शेयर मार्केट को पसंद नहीं आया मोदी 2.0 का पहला बजट, सेंसेक्स 475, निफ्टी 154 अंक गिरा
- इनकम टैक्स छूट का लाभ लेना ऑप्शनल होगा, पुरानी और नई व्यवस्था में से चुनने का विकल्प मिलेगा
- बड़ा ऐलान: 5 लाख कमाई तक पहले की तरह कोई टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख पर टैक्स 20% से घटकर 10% हुआ
- 10 लाख तक 15%, 12.5 लाख तक 20%, 15 लाख तक 25%, 15 लाख से ज्यादा पर पहले की तरह 30% टैक्स
- 45 लाख रुपए तक के मकान की खरीद के लिए ब्याज में 1.50 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट एक साल और बढ़ी
- इनकम टैक्स कानून पर बड़ा फैसला, नए सिस्टम में 100 तरह के डिडक्शन में से 70 को हटाया जाएगा
- MSME कंपनियों के ऑडिट के लिए कुल टर्नओवर की अपर लिमिट 5 करोड़ का प्रस्ताव, स्टार्टअप के लिए लाभ की 100% कटौती लिमिट 25 करोड़ से बढ़कर 100 करोड़ हुई
- बड़ा फैसला: बैंक डिपाजिट इंश्योरेंस 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक बढ़ा, जमा करने वालों को फायदा, LIC के लिए आईपीओ लाएगी सरकार, बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी
- सहकारी संस्थाओं को मैट से छूट, धार्मिक संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन आनलाइन और इनके लिए URN जारी होगा
- कंपनियों को डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स नहीं देना होगा, अब ये टैक्स शेयरधारक चुकाएंगे
- बिजली क्षेत्र में निवेश के लिए घरेलू कंपनियों को 15% रियायती कार्पोरेट टैक्स देने का प्रस्ताव
- FY21 में 10% जीडीपी हासिल करने का लक्ष्य, कमाई 22.46 लाख जबकि खर्च 30.42 लाख करोड़, 3.5% राजकोषीय घाटे का अनुमान
- जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए 30757 करोड़ का अलग फंड बनेगा, सरकारी और प्राइवेट बैंकों में नॉन गैजेटेड पोस्ट पर भर्ती के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनेगी
- टैक्स: देश के करदाताओं के लिए चार्टर बनेगा, लोगों को परेशानी से बचाएंगे, कंपनी एक्ट के तहत नए कानून बनेंगे
- वित्त मंत्री ने तमिल कवि तिरुवल्लुवर के संदेश के साथ पीएम मोदी की तारीफ की, कहा- उन्होंने देश को पांच बड़ी सौगातें दीं
- पर्यावरण स्वच्छता के लिए 4400 करोड़, प्रदूषण फैलाने वाले थर्मल प्लांट बंद होंगे
- पर्यटन क्षेत्र को 2500 करोड़, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 3150 करोड़, 5 पुरातत्व स्थल पर्यटन स्थल बनेंगे, नए म्यूजियम बनेंगे
- अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए 85,000 करोड़, आदिवासियों के लिए 53700 करोड़, सीनियर सिटिजन और दिव्यांगों के लिए 9500 करोड़
- वित्त मंत्री ने कहा- पोषण कार्यक्रमों के लिए 35,600 करोड़, महिला कल्याण के लिए 28,600 करोड़
- क्वांटम टेक्नॉलाजी एंड एप्लिकेशंस पर 8000 करोड़ खर्च होंगे, नॉलेज ट्रांसलेशन क्लस्टर बनेंगे, दो नेशनल लेवल साइंस स्कीम आएंगी
- भारतनेट कार्यक्रम के लिए 6000 करोड़, एक लाख ग्राम पंचायतों को 'फाइबर टू होम' स्कीम में ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा, नए डेटा सेंटर बनेंगे
- बिजली क्षेत्र: 22,000 करोड़ मिलेंगे, पुराने मीटरों की जगह प्री पेड स्मार्ट मीटर लगेंगे, उपभोक्ता मर्जी से सप्लायर चुन सकेंगे
- रेलवे: खाली जमीन पर सौर ऊर्जा उत्पादन करेंगे, पीपीपी मोड पर पर्यटनों स्थलों के बीच तेजस जैसी और ट्रेनें चलाएंगे
- इंफ्रास्ट्रक्चर: 103 लाख करोड़ का नेशनल इंफ्रा फंड, कौशल को बढ़ाने के लिए अलग से संस्थान, 6000 किमी लंबे 12 हाईवेज का विकास करेंगे
- उद्योग: 27,300 करोड़ मिलेंगे, इंवेस्टमेंट क्लियरेंस सेल बनेगी, निर्यातकों के लिए नई स्कीम 'निर्विक' आएगी, क्लेम सेटलमेंट जल्दी से होगा
- तकनीकी क्षेत्र: मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 1 लाख करोड़, मोबाइल, मेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग को और ज्यादा बढ़ावा देंगे
- शिक्षा क्षेत्र: 99,300 करोड़ खर्च होंगे, कौशल विकास के लिए अलग से  3000 करोड़ मिलेंगे
- नई शिक्षा नीति की घोषणा जल्द, डिग्री स्तर के ऑनलाइन कोर्स और स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम शुरू होगा
- जल-जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ मिलेंगे, स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़
- खेती-किसान: ग्रामीण भारत पर 2.83 लाख करोड़ खर्च होंगे, खेती की आय बढ़ाने 16 सूत्रीय प्लान,किसान रेल और कृषि उड़ान योजना आएगी, 2025 तक दूध उत्पादन दुगुना होगा, 200 लाख टन मछली उत्पाद का लक्ष्य
- स्वास्थ्य: 69 हजार करोड़ खर्च होंगे, '2025 तक देश से टीबी बीमारी को पूरी तरह खत्म करेंगे, 2024 तक सभी जिलों में जन औषधि केंद्र
- नेशनल टेक्निकल टेक्सटाइल मिशन के लिए 1480 करोड़ रुपए, देश में पीपीपी मॉडल से 5 नई स्मार्ट सिटी बनेगी
- ट्रांसपोर्ट इंफ्रा:  1.7 लाख करोड़ खर्च होंगे, देश में नए एयरपोर्ट किए जाएंगे, राष्ट्रीय गैस ग्रिड 27000 किमी तक पहुंचाएंगे
- निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी कविता पढ़ी, कहा- हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।'
ठीक 11बजे बजट भाषण शुरू, वित्त मंत्री ने कहा- हमारा बजट ऐस्पिरेशनल इंडिया, इकोनॉमिक डेवलपमेंट फॉर ऑल और केयरिंग सोसायटी की थीम पर