बिजली बढ़ोतरी के निर्णय के खिलाफ सड़कों पर उतरे भाजपाई, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



 चंद्र शेखर शर्मा किशनगढ़ राजस्थान: सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी को लेकर बुधवार को विरोध- प्रदर्शन स्वरूप मलारना डूंगर भाजपा मंडल द्वारा  उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भाजपाई छतरी वाले बालाजी के स्थान पर एकत्रित हो नारेबाजी करते हुए समूह रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे। और कांग्रेस नीत सरकार के इस जनविरोधी निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हुए धरना - प्रदर्शन किया।ज्ञापन में बताया गया कि गहलोत सरकार ने चुनावी घोषणा-पत्र  में जनता से यह वादा किया था की प्रदेश  में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी। और कांग्रेस ने वही काम कर दिखाया। कांग्रेस सरकार अपने कथन पर कायम नहीं रह सकी और पूर्व की भांति अपना चारित्रिक इतिहास को दोहराते हुए जनता के पीठ में छुरा भोंक दिया।राज्य में बढ़ी हुई विद्युत दरों के कारण मजदूर और किसान ही नहीं आम जन की जेब पर भारी बोझ पड़ेगा । मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर राज्यपाल के नाम एसडीएम मनोज वर्मा को  ज्ञापन प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री नवल किशोर मंगल के नेतृत्व में पूर्व प्रधान आशा मीना , पूर्व मंडल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, युवा मोर्चा जिला मंत्री  अमित शर्मा व भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुनाथ  वैष्णव आदि ने  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए राज्य में बड़ी हुई विद्युत दरों के निर्णय को वापस लेने की पुरजोर मांग की। इस अवसर पर हंसराज गुर्जर ,नरेश गुर्जर राम सिंह गुर्जर, कंचन गुर्जर, शिवचरण गुर्जर महेंद्र शर्मा, हनुमान जैन, सत्यनारायण  मित्तल, मोतीलाल जांगिड़, कैलाश मंगल ,रामफूल भगत आदि दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।