किराए के साथ बिजली का बिल भी माफ करें सरकार -आप नोएडा



नोएडा वैश्विक कोरोना महामारी से देश में आई आपदा से नोएडा एवं दिल्ली एनसीआर सभी लोंगों की आय का बन्द हो गई है इससे सबसे ज्यादा वह लोग प्रभावित हो रहे है जिनका अपना घर नही ऐसे लाखों की लोंगों ध्यान रखते हुये 23 मार्च को दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के मकान मालिकों से अपील की थी कि आप अपने किरायेदारों का ध्यान रखे। किरायेदारों से अगले एक दो महीने का किराया आगे की किस्तों में लें इसी अपील को सोशल मीडिया के माध्यम से आम आदमी पार्टी गौत्तमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने नोएडा ,गौत्तमबुद्ध नगर के किरायेदारों के लिये अपील करते हुये कहा था कि मकान मालिक चाहे तो एक दो महीने किराया माफ़ कर दे या फिर आने वाले महीनों में किस्तों में ले किसी किरायेदार को किराये के लिये विवश नही किया जाये।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि इस आपदा से हम सब को मिल कर लड़ना है गौत्तमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा आज किरायेदारों के सहूलियत के लिये नोटिस जारी किया गया जिसमें कोई भी मकान मालिक किराये के लिये जबरजस्ती नही करेगा आम आदमी पार्टी इसका स्वागत करती है ।और जिलाधिकारी महोदय से माँग करती है जिले में सभी प्रकार घरेलू और व्यवसायिक आदि के बिजली के 3 महीने के बिलो को माफ किया जाए।

रामजी पांडे