कोरोना से बचाव हेतु बडोलास सरपंच ने की तैयारीयां



माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बाड़ोलास के नव-निर्वाचित सरपंच वीरेंद्र सिंह गुर्जर  द्वारा कोरोनावायरस की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है  । गांव  में विगत 3 दिवस से  आम-रास्ते की साफ-सफाई हो या फिर सेनेटाइजर का छिड़काव या फिर मास्क वितरण कार्य बड़ी तत्परता से किए जा रहे है।
गांव के लोगो की टीम तैयार की जा कर वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है तथा लोगो को सामाजिक दूरी बनाने के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारियां दी जा रही  है। ताकि लोग आपस में खड़े रहने की स्थिति में 1 मीटर का फासला अवश्य रखें। यहां गांव का सरपँच बनने से गांव के युवाओं में खासा जोश है,साथ ही सरपंच वीरेंद्र सिंह भी एक्शन मोड़ में जनता के हितों के कार्यो को अंजाम दे रहे है।
इस दौरान भूतपूर्व सरपँच कजोड़ मल, अजीत,विजय,माधोसिंह,रामू, शिशुपाल, मक्खन लाल,बलराम,सोहनलाल इत्यादि लोग भी मौजूद थे।