गरीबों की मदद के लिए आगे आये उप पुलिस अधीक्षक पुलिस की पहल से जरुरतमन्द को मिला खाद्यान्न सामग्री



ओबरा(सोनभद्र)।  वैश्विक आपदा कोरोना वायरस के कारण देश के अन्दर लॉकडाउन का सामना कर रहे 130 करोड़ नागरिकों के हितों के लिए भारत सरकार समेत तमाम सामाजिक संगठन पुरी ताकत से आर्थिक स्थिति को बनाये रखने की दारोमदार सम्भाले हुए है।
ऐसा ही एक बाकैया नगर ओबरा में भी देखने को मिला स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा ने सुभाष तिराहे पर गरीबों की मदद के लिए पहल की, श्री वर्मा ने निरीह गरीब तपके के परिवारजनों के भरण पोषण के लिए खादय सामग्री  वितरित कर पुलिस आपकी मित्र स्लोगन को चरितार्थ कर दिखाया। जिसे देख नगर के व्यापारीयों व समाजसेवी संगठनों ने भी प्रंशसा की और पुरे नगर में भारी पैमाने पर मुस्तैद पुलिसकर्मीयों के सहयोग की बात कही। ओबरा थाना प्रभारी शैलेश राय ने गरीबों की आर्थिक मदद के साथ साथ स्वच्छता को बरकार रखने की अपील नगरवासीयों से किया गया। सामग्री वितरण में मुख्यतः आटा 5 किलो, चावल 5 किलो, आलू 3 किलो, दाल 1 किलो, नमक एक पैकेट, तेल आधा किलो, हल्दी व मसाला प्रदान किया गया।
इस दौरान चौकी ईंचार्ज राम अवतार सिंह, शैलेन्द्र, जोहरा बेगम, अनिल सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजुद रहे।