यज्ञानुष्ठानो से वातावरण होता है शुद्ध - वैभव चतुर्वेदी




के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर - युवा समाजसेवी व सामाजिक कार्यक्रमो मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले प्रभा ग्रुप डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी  विकास खण्ड खलीलाबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोल्हूआ मे ग्रामीणो द्वारा आयोजित श्री राम महायज्ञ मे हिस्सा लेते हुए कथावाचक आचार्य व श्रोताओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि धार्मिक कार्य व अनुष्ठान मे किसी भी प्रकार की कमी नही आने पायेगी ।
बताते चले कि युवा समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी सामाजिक कार्यो मे व धार्मिक अनुष्ठानो मे अपने आप को समर्पण करते हुए समर्पित हो जाते है चाहे वह गरीब मजबूर लाचार की व्यथा हो चाहे सार्वजनिक कोई जनहित कार्य हो । हर जगह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है । इसी हिस्सेदारी से जनता के बीच लोकप्रिय हो रहे है लोगो का मानना हो गया है कि जिस तरह से वैभव चतुर्वेदी समाजसेवा कर रहे है उससे यह प्रतीत होता है कि समाज मे फैली तमाम प्रकार की विषमता दूर होगी । जिसका प्रमाण विगत दिनो मे देखने को मिला है मुस्लिम समुदाय की मस्जिद निर्माण मे आर्थिक सहयोग हो चाहे कड़ाके की ठंड मे मजलूम समाज से उपेक्षित लाचार बड़े बुजुर्ग मे कम्बल वितरण हो , या स्कूल के बच्चो मे गरम कपड़े एवं ब्लोअर वितरण हो चाहे सामूहिक विवाह मे वर - वधुओ को दहेज से विमुक्त सहयोग हो । उसी कड़ी मे नौ दिवसीय श्री राम महायज्ञ मे शामिल होते हुए वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि आप सब मेरे परिवार है और जब शिक्षा गरीब असहायो की मदद की बात आयेगी तो यह प्रभा ग्रुप सबसे आगे खड़ा नजर आयेगा । इस अवसर पर विकास सिंह , रितेश त्रिपाठी , गोलू सिंह उर्फ हनुमान सिंह , बादल खान , राजेश पाण्डेय , शिशु राय समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।