पुलिस के जवानों ने गरीब परिवारों को राशन बांट कर पहुंचाई राहत



कानपुर देश मेकोरोना नाम के इस घातक वायरस के संपर्क से अपने देश की जनता को बचाये रखने के लिये सरकार द्वारा कई जिलो को लाकडाउन कर दिया गया है। जिसके बाद से लोगो का काम, धंदा, मेहनत-मजदूरी सब बंद हो गया है। जिस कारण से लगभग 40% से 50% देश की गरीब जनता व प्राइवेट नौकरी करने वाले मिडिल क्लास लोगो के पास अपना पेट भरने के लिये राशन व राशन खरीदने का पैसा नही बचा है जिससे लोग अपना व अपने परिवार का पेट नही भर पा रहे है और वह भूख से बहुत दुखी व परेशान है_

_जिसके चलते आज कई जगहो पर कच्ची बस्ती के लोगो ने एक जगह एकत्र होकर अपनी बात मीडिया व पुलिस को बताई_

_जिसको देखते हुऐ आज दिनाँक 28/03/19 को गोविन्दनगर थाना अन्तर्गत आने वाली रतनलाल नगर चौकी पुलिस व दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी पुलिस ने अपने छेत्र मे आने वाली सभी कच्ची बस्ती के गरीब व भूखो को बुलावाकर उन्हे लंच पैकेट दिये व उनके घर जा-जाकर के राशन का समान जैसे तेल,आलू, आटा आदि चीजे बांटी जिससे लोगो को थोड़ी राहत मिल सकी।_

_साथ ही साथ पुलिस ने हाईवे मे कोसो दूर चल कर पैदल अपने घर जा रहे लोगो को को भी लंच पैकेट देकर उन्हे खाना खिलाया_
                        आनन्द बाबा