आदिवासी वृद्ध के आधे दर्जन हत्यारो को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक फरार,




सिंगरौली-
            जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम जुड़वार में होली के दिन चने के खेत में गाय जाने के विवाद को लेकर आदिवासी वृद्ध युवक के ऊपर  सामूहिक रूप से लाठी- डंडा 'कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला करने वाले आधा दर्जन हत्यारो को *एसपी टी.के. विद्यार्थी के निर्देश, ए एसपी प्रदीप शेंडे व एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन* में बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गिरफ्तार कर लिया गया  है, एक आरोपी अभी फरार है।


  घटना की जानकारी में बरगवां टी आई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना दिनांक 10 मार्च की दोपहर ग्राम जुड़वार निवासी आरोपी  *राम बरन यादव का पालतू गाय राम प्यारे बैगा* के चने के खेत मे चली गयी जहाँ दोनो के बीच वाद-विवाद शुरू हुआ। इसी बीच *राम बरन यादव ने अपने 3 बेटों* सहित अन्य परिवार के लोगों को बुलाया और सामूहिक रूप से मिलकर *मृतक राम प्यारे बैगा उम्र 60 वर्ष* के ऊपर लाठी-डंडा, कुल्हाङी व धारदार हथियार(गोची) से हमला कर अधमरा कर दिया।

     टी आई श्री त्रिपाठी ने आगे बताया कि घटना के बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल  राम प्यारे बैगा को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ,जहां 11 मार्च की दोपहर उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना  वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप संडे एसडीओपी नीरज नामदेव दस्वयं  घटना स्थल का निरीक्षण करने गए और परिजनों सहित अन्य चश्मदीदों  से पूछताछ व जानकारी उपरांत सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया।  एएसपी श्री शेंडे व  एसडीओपी श्री नामदेव के मार्गदर्शन में बरगवां पुलिस टीम ने हत्या में शामिल 7 आरोपियों में से 6 को गिरफ्तार कर लिया जबकि विवाद का मुख्य किरदार रामबरन यादव फिलहाल फरार है।

*सामूहिक हत्याकांड के 5 आरोपी गिरफ्तार ,एक फरार*

टीआई श्री त्रिपाठी ने बताया कि रामप्यारे बैगा के सामूहिक हत्याकांड में शामिल 7 आरोपियों में से छह आरोपी *साहब लाल यादव उम्र 32 वर्ष अरविंद यादव उम्र 30 वर्ष लालता यादव उम्र 27 वर्ष तीनों पुत्र रामबरन यादव बृजेंद्र यादव पुत्र राम प्रसाद यादव उम्र 30 वर्ष राम प्रसाद यादव पुत्र हीरालाल उम्र 65 वर्ष व सुरेंद्र यादव पुत्र रामाधार उम्र 31 वर्ष सभी निवासी ग्राम जुड़वार* को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी रामबरन यादव फिलहाल फरार है आरोपियों के खिलाफ धारा 302 323, 34 ताहि 3 (2)(v)  एससी -एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर सभी को न्यायालय भेज दिया गया।