एनसीएल कृष्णशीला ने बाँटे मास्क सेनेटाईजर तथा गरीबों, असहायों को राशन सामग्री देकर पेश की मिसाल



बीना (सोनभद्र)चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मिसीरा में एनसीएल कृष्णशीला परियोजना सीएसआर द्वारा गुरूवार को लगभग आधा दर्जन गाँव जिसमें भैरवाँ, मिसीरा, योगीचौरा तथा मर्रक आदि गांवों में घर घर जाकर लगभग 1000 मास्क व सेनेटाईजर, तथा असहाय व गरीबों को राशन रुपी राहत सामग्री उपलब्ध करायी,
            भारत में फैले वैश्विक महामारी कोरोना को नियंत्रण करने तथा उससे लड़ाई लड़ने हेतु सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल भी खुब सामाजिक व जनहित कार्य कर रही है, 
           सोसल डिस्टेंसिंग को मेंटेन कराने हेतु बीना चौकी प्रभारी अभिनव वर्मा की मौजूदगी तथा चन्द्र प्रकाश आर्या, नितेश सिंह सहित प्रशासनिक कर्मी रहे मौजूद,
            परियोजना प्रबंधन से उप प्रबंधक मो0 शाहबाज, नोडल अधिकारी सीएसआर ओमवीर सिंह जादौन, तथा संजय दुबे, ग्राम प्रधान रामकिशुन कुशवाहा, पंचायत सदस्य उपेंद्र पांडेय, अवनीश पान्डेय, अनुज पान्डेय, आदि।