पानीपत में प्रवासी लोगो के मद्त का सिलसिला लगातार जारी



  अनिल पांडे पानीपत आज लगभग 35 दिन होने वाले हैं गीता मंदिर धर्मशाला में इस वैश्विक महामारी के अवसर पर सामाजिक संगठनों के द्वारा मजदूरों के लिए लगभग 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जाती है। इस मौके पर प्रत्येक दिन सेवा में जुटे पूर्वांचल समाज व आम आदमी पार्टी के नेता अनिल पाण्डेय ने बताया कि यह विशाल भण्डारा "संयुक्त व्यापार मंडल समिति (रजि.) व "एक प्रयास  सोशल वेलफेयर सोसाइटी पानीपत द्वारा गरीब व पूर्वांचल मजदूर लोगों के भोजन के लिए कर रखा है जिसका नेतृत्व "कृष्ण कुमार अग्रवाल"(पूर्व करनाल लोकसभा प्रत्याशी) कर रहे हैं। इस भंडारे से प्रत्येक दिन दोपहर और शाम को पानीपत ग्रामीण के वार्ड नंबर 25 में लगातार लगभग 10000 लोगों के भोजन वितरण का काम जारी है। इस भंडारे में स्वच्छता और सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाता है। समय-समय पर सरकारी अफसर भी आकर के जांच पड़ताल करते रहते हैं। मेरी तरफ से सभी सहयोगियों, सामाजिक संगठनों व सामाजिक नेताओं को बहुत-बहुत दिल से धन्यवाद! जो काम आज हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों को करना चाहिए वह काम यह सामाजिक संगठन बहुत दिल से कर रहे हैं। मैं अपने साथियों व समाजसेवियों का दिल से धन्यवाद करता हूँ। जो लगातार गरीबों व मजदूरों को उनके वास स्थान पर घर घर जाकर दोनों समय भोजन को अच्छे तरीके से पहुंचा रहे हैं।सभी समाजसेवियों व साथियों का दिल से धन्यवाद।