संकट के समय असहयो का मददत करना पुण्य का कार्य है-श्रवण कुमार सिंह




(डाला)सोनभद्र- कोटेक महेन्द्रा के द्वारा कोटा ग्रामसभा के अबाड़ी, ढेरहवा और पतगडी में विमल दुबे (शाखा प्रबंधक) की अध्यक्षता में 234 किट भोजन सामग्री का वितरण ग्रामीणों में किया गया जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है । सभी लोगो के चेहरे भोजन सामग्री प्राप्त कर खिल उठे । ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के वन्य जीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे ।जिसके घर में भोजन सामग्री नही है उसके घर तक सरकार के नुमाइंदों या कार्यकर्त्ताओ के द्वारा सहयोग मिलना चाहिए  ।यदि एक भी व्यक्ति भूखा रह जाता हैं तो वहाँ पर सरकार की मंशा विफल हो जाएगी ।इसलिए जहाँ जहाँ भी जानकारी मिल रही हैं उन उन जगहों पर भोजन सामग्री का किट पहुँचाया जा रहा है चाहे माध्यम कोई भी हो। श्रवण कुमार सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान परिवेश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है और अपने देश में भी उसी तरह की स्थिति है, उसी से बचाव के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया और 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉक डाउन रखा गया और पुनः 15 अप्रैल से 3 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन रखा गया है ।अपने प्रदेश में भी ऐसी स्थिति है।इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ है। इसलिए हमसभी लोग कोटेक महिन्द्रा के सौजन्य से आपके बीच भोजन सामग्री का वितरण कर रहे हैं ।आपको इस समय जागरूक और स्वच्छ रहने की जरूरत है ।आपलोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाकर रहे ।अपने हाथों को बार बार धोए ।कोरोना एक वायरस जनित रोग है जिससे बचने की जरूरत है । किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो ग्राम प्रधान को सूचना दे या 112 पर फोन करे।इस अवसर पर बृजेश मिश्रा जी, विकास दुबे, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह बबलू,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि पवन जायसवाल ,मंडल महामंत्री संदीप सिंह पटेल,ग्रामविकास अधिकारी कोटा पंकज मौर्या उपस्थित रहे।।