परिण्डे बांध बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने का जतन




सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना महामारी के प्रकोप से पहले से ही त्रस्त आम जनता के बाद अब पशु- पक्षियों के सामने भीषण गर्मी के चलते खाने- पीने की समस्या उत्पन्न हो चली है। लोक डाउन की स्थिति के चलते अधिकांश लोगों के घरों में कैद होने के कारण स्वच्छंद वितरण  करने वाले पक्षियों को धान व चुग्गे से लेकर पीने के पानी की व्यवस्था हेतु कठिनाई का सामना करना पड़ रहा  है।निरिह पशु- पक्षियों एवं जानवरों की समस्या को देखते हुए या यूं कहें की पशु- पक्षियों की दाने- पानी की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई समाजसेवी, भामाशाह व राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता आगे आकर इस कार्य में बलवती सहयोग प्रदान करने हेतु आगे बढ़े  हैं। इस कड़ी में अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा उघाड़मल बालाजी पावर हाउस से शहर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधने की शुरुआत की गई। दिनों-दिन लाकडाऊन के साथ-साथ गर्मी बढ़ रही है। गर्मी की तपिश ने मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षियों का हाल बेहाल हो रहा है। इस समय पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने से परेशानी हो रही है। कई बार तो पानी की कमी से पशु-पक्षी अकाल मौत के शिकार हो जाते है। इसलिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बेजुबान पक्षी के लिए परिंडे बांधने के साथ-साथ दाना-पानी की भी व्यवस्था करने का कार्यक्रम शुरू किया है। इसे आगे भी जारी रखें जाने की संभावना है। इस मौके पर नगर मंत्री सीताराम गुर्जर, नगर सह मंत्री मुरारी गुर्जर, मनमोहन सैनी, मनोज सैनी, लोकेश सैनी, गोपाल गुर्जर, राजाराम गुर्जर आदि मौजूद थे।