आम आदमी पार्टी ने जनसमस्याओं के निराकरण हेतु लिखा मुख्यमंत्री को पत्र



मध्यप्रदेश/आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह जी ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आम जन को हो रही समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को पत्र लिखा, जिसमें मुख्यतः इन बिंदुओं की तरफ सरकार का ध्यानाकर्षित कराया :-

 *1.* *अभिभावकों को विद्यालय शुल्क* में सहूलियत दी जाए, जैसे पंजीयन शुल्क, वाहन शुल्क, सुरक्षा निधि आदि शुल्क लेने के लिए दबाव न बनाया जाए ।

*2.* *घरेलू बिजली बिल* कोरोना महामारी संकट के दौरान प्रदेशभर की आम जनता के बिजली बिल माफ किए जाएं ।

*3.* *प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं* में हो रही अनियमितताओं में सुधार किया जाए।

आज जब प्रदेश भर में समस्त उद्योग धंधे, कल-कारखाने, रोजगार, ट्रांसपोर्टेशन आदि लॉकडाउन के चलते बंद हैं तब आम आदमी के समक्ष जीवन यापन हेतु भोजन व्यवस्था कर पाना एक संकट का विषय बन गया है।
महोदय आपके द्वारा संचालित योजनाएं सुचारू रूप से जरूरतमंद लोगों तक उपयुक्त रूप से नहीं पहुंच पा रही हैं। आज जब प्रदेश की जनता घोर संकट से जूझ रही है तो प्रदेश सरकार का यह उत्तरदायित्व है कि इस घोर संकट काल में अपनी जनता की यथासंभव सहायता करे।