सृष्टि महिला समिति ने जरूरतमंदों मे वितरित मास्क




एनसीएल के निगाही क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली  सृष्टि महिला समिति कि सदस्याओं द्वारा कोविड 19 के खतरों से बचाव हेतु गुरुवार को श्रीमती नीरजा गोमस्ता एवं श्रीमती आभा द्विवेदी के मार्गदर्शन में निगाही शॉपिंग काम्प्लेक्स व सब्जी बाज़ार मे दूकानदारों व सब्जी विक्रेताओं को 200  नग मास्क का वितरण करवाया गया |
ज्ञात हो कि कोराना वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थियों में बहुत सारे साधनहीन परिवारों के सामने जिविकोपार्जन की  समस्या खड़ी हो गई है l सृष्टि महिला समिति निगाही के आस-पास के  ऐसे परिवारों में रसद सामग्री , मास्क , सैनिटाइजर व अन्य स्वच्छता संबंधी सामानों का वितरण लगातार करवा रही है ।
गौरतलब है कि अभी तक सृष्टि महिला समिति के माध्यम से निकटवर्ती क्षेत्रों में लगभग 900 नग मास्क, 90 नग   सैनिटाइज़र व 15 किट रसद सामग्री का वितरण किया जा चुका  है |
वितरण के  दौरान  लोगों से  घर में रहने, बार बार साबुन से हाँथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु सचेत किया जा रहा है |






*"सुरभि महिला समिति" ने वितरित किये मास्क व साबुन*
एनसीएल अमलोरी के अन्तर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति ने अध्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को अमलोरी बाज़ार में सब्जी वालों को तथा अन्य ग्राहकों को 125 नग मास्क व 100 नग साबुन वितरित किए ।
सुरभि महिला समिति कोविड 19 जनित महामारी के खिलाफ लगातार क्षेत्रवासी जरूरतमंद परिवारों की मदद करने की मुहिम चला रही है ।
गौरतलब है कि अभी तक समिति के सौजन्य से 845 मास्क, 50 सैनिटाइजर व 100 नग साबुन वितरित किए जा चुके हैं ।

*समर्पिता महिला समिति ने वितरित किए मास्क व साबुन*

एनसीएल  के जयंत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समर्पिता महिला समिति के सदस्याओं ने समिति की अध्यक्षा श्री मती नीलू प्रसाद के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जयंत बस स्टैंड के पास निवासरत लोगों में 200 नग मास्क व 100 साबुन का वितरण करवाया ।

इससे पहले भी समर्पिता महिला समिति के सौजन्य से  निकटवर्ती  गांव के  स्थानीय जरूरतमंद लोगों में रसद सामाग्री,  मास्क व साबुन का वितरण किया जा चुका है |
समिति की सदस्याएं लगातार सोशल डिस्टेंसिंग, बार बार हाँथ धोने व घर में रहने के लिए जागरूकता फैला रही हैं |

*"कल्याणी महिला समिति" ने कसर बाज़ार मे वितरित किए मास्क*

एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली “कल्याणी महिला समिति” की सदस्याओं द्वारा  समिति की अध्यक्षा  श्रीमती शशी दुहान के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कसर बाज़ार मे सब्जी विक्रेताओं एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों मे 100 मास्क का वितरण किया गया |

गौरतलब है कि समिति द्वारा पूर्व मे भी  कोविड 19 के चलते उत्पन्न विषम परिस्थितियों से प्रभावित परिवारों में रसद सामाग्री व मास्क का वितरण किया गया है |