रिलायंस सासन ऐशडैम हादसा पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक के शव कि तलाश जारी



सिंगरौली
(वैढ़न) बीते 9 अप्रैल कि सायं रिलायंस के शासन पावर परियोजना ऐश डैम हादसे में शिकार हुए लोगों में पीसी आपरेटर अब्दुल रज्जाक के शव कि तलाश आज 11 दिन भी की जा रही है
      9 अप्रैल को हुये इस हादशे मे अकाल मौत का शिकार हुये लगभग 5 लोगों का शव अलग-अलग दिनों में बरामद करते हुए पीड़ित परिवारों को मरहम लगाने परियोजन प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन भरसक प्रयास किया है
           वहीं टूटने की कगार पर पहुंचे डैम की मरम्मत में जुटे संविदा कार के पीसी ऑपरेटर अब्दुल रज्जाक का शव 11 वें दिन भी नहीं मिल पाया है सीएसपी देवेश पाठक टीआई अरुण पाण्डेय के देखरेख में एनडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस बल शव ढूंढने के प्रयास में लगा हुआ है

*क्षतिपूर्ति को लेकर मृतक परिवार में उहापोह, तेरा है, मेरा है,,!!*

घटना में अकाल मौत का शिकार हुए अब्दुल रज्जाक कि पत्नी को क्षतिपूर्ति दिलाने जुटे लोग अवाक् होते वापस लौट गये एवं उसके अन्य परिजन आपस में भी निर्णय नहीं ले सकते हैं  क्षतिपूर्ति को ले कर विवाद है लिहाजा समझाइश का दौर चल रहा है तथा अभी तक रज्जाक का शव मिला ही नहीं है