उत्तर प्रदेश में श्रम कानूनों के बदलाव के विरोध में 1 दिन का उपवास करेगी आम आदमी पार्टी


  उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार उद्योगपतियों के हित में श्रम कानून 3 साल के लिए स्थगित कर मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है महंगाई और कोरोना की मार मजदूर पहले से ही झेल रहा है,और अब उसको उद्योगपतियों की भी मार झेलना पड़ेगी ।सरकार का यह फैसला मजदूर विरोधी है
 आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और प्रदेश सरकार से माँग करती है इस फैसले को वापिस ले।आम आदमी पार्टीगौत्तमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र जादौन ने कहा है  पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसके खिलाफ कल 11 मई 2020 को अपने अपने घरो पर  एक दिन का उपवास रख कर इस तुग़लकी क़ानून का विरोध करेगे।

संजीव निगम