कोरोना कोविड 19 वायरस झेल रहा भारत- लापरवाह राशन डीलर को झेल रही है जनता:


नई दिल्ली : दुनिया मे जहाँ कोरोना कोविड 19 की महामारी से जूझ रहे भारत मे दिल्ली के गरीबों और मजदूरों के लिए दिल्ली 'सरकार द्वारा मुफ़्त मे राशन की व्यवस्था की गयी है और रजिस्टर्ड राशन कार्ड होल्डर्स के लिये भी सरकार ने मुफ़्त राशन की व्यवस्था की है लेकिन कुछ लापरवाह रजिस्टर्ड राशन दुकानदारो ने अपनी दुकाने किराए या लीज पर किसी अन्य व्यक्तियों को देकर राशन वितरण करवा रहे है जो कि गैरकानूनी है ऊपर से किराये पर चला रहे राशन डीलर भी समय पर जनता को राशन न देकर एक समस्या पैदा करते हैं.
सूत्रो के अनुसार पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत देखने मे आया है कि दो दो दुकानो मे एक ही आदमी राशन वितरण कर रहा है और एक सुबह खुलती है शाम को बन्द रहती है दूसरी फ़िर शाम को खुलती है तो सुबह बन्द रहती है जबकि सरकार के आदेशानुसार राशन वितरण जनता को समयानुसार सुबह शाम लगातार होना चाहिए पूरा राशन बँटना चाहिये एवं इंस्पेक्टर द्वारा बचे हुए राशन का लेखा जोखा वो चाहिए और हर महीने के बी पर इंस्पेक्टर द्वारा प्रस्तुति जरूरी है जान्च का विषय है कि इंस्पेक्टर की देखरेख और जांच अपने क्षेत्र मे क्यो सम्भव नही हो पा रहा है या फ़िर इंस्पेक्टर की लापरवाही से ये दुकानें चल रही है.