जमकर पड़े ओले तूफानी बवंडर ने मचाई तबाही, तीन की मौत,4 दर्जन से अधिक घायल, लाखों का नुकसान

जिले में तूफानी बवंडर ने मचाई तबाही, तीन की मौत,4 दर्जन से अधिक घायल, लाखों का नुकसान                       सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले में तेज बारिश व
अंधड़ के रूप में आए भीषण तूफान ने तीन जनों की जिंदगी लील ली और तकरीबन 4 दर्जन से अधिक लोगों को घायल अवस्था में पहुंचा दिया । बरसाती तूफान ने सबसे अधिक कहर खंडार व चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में बरपाया। खंडार थाना क्षेत्र के 17 मिल गांव में सोमवार शाम आयी तेज आंधी के कारण एक पक्का मकान धराशाई हो गया, मकान की पट्टीयां गिरने से एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे के नीचे दब गए। वहीं दूसरी ओर चौथ का बरवाड़ा में तेज आंधी की वजह से दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर और एसपी द्वारा मौके पर पहुंचकर सही स्थिति  का जायजा लिया गया।सूचना मिलने के साथ ही खंडार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 14 वर्षीय बच्ची आंसी की मौत की खबर है। इस प्रकार कुल 3 जनों की मौत हो गई,और कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।                      *तूफान ने मचाई भारी तबाही, सैकड़ों पेड़ व बिजली के पोल कोई धराशाई* : डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के अन्य सदस्यों को सवाई माधोपुर रेफर कर दिया सोमवार शाम आए तेज आंधी के कारण जिले के कई इलाकों में भी भारी नुकसान की खबर है सैकड़ों पेड़ पौधे और बिजली के पोल गिर गए जिसके चलते बिजली के ट्रांसफार्मर  खेतों में पड़े मिले। दर्जनों कच्चे मकान से लेकर टीन शेड छप्पर पोश घरों का तो मूल अस्तित्व ही समाप्त हो गया। कच्चे घरों के छप्पर वह टीन शेड दूर कहीं खेतों में जाकर पड़े मिले। विद्युत के तारों के टूटने व विद्युत पोल उखड़ने से ट्रांसफार्मर भी जमीन पर आ गिरे। भारी बरसात व ओले गिरने से जायद की फसल को भारी मात्रा में नुकसान पहुंचा। तूफान के चलते जहां पालतू जानवरों के भी चोट आई, वहीं ट्रैक्टर, मोटरसाइकिलें आदि पेड़ों वह मकान की दीवारों के चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए।