शासन और प्रशासन की मदद की नौटंकी मजदूर परेशान हाल

सिंगरौली यह पांचों मजदूर ग्राम करहिया पोस्ट बैरदह तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली के, आदिवासी समाज के हैं। यह नासिक में गोदरिंग कंपनी में मजदूरी करते थे। अपने घर पहुंचने के लिए यह मजदूर नासिक से 24 अप्रैल से पैदल चल रहे है आज 9 मई को सोलहवें दिन 11 बजे दिन चुरहट के पास कोलदहा सोन नदी पुल के पास बने ढाबे में पहुंचे हैं, भूखे प्यासे हैं इनका मोबाइल बंद है चार्ज ना होने के कारण। मदद भी यह किसी से कैसे मांगे ?
इनके नाम इस प्रकार हैं-
1. शिवकुमार सिंह पिता विशंभर बेलाकली
2. अनिल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह
3. राजकरण सिंह पिता लोकमान सिंह
4. अरुण सिंह पिता राम बहादुर सिंह 
5. जगमोहन सिंह पिता ललन सिंह
SDM चुरहट को मोबाइल से जानकारी देकर इन मजदूरों को भोजन की ब्यवस्था एवं इन्हें चितरंगी भेजवाने की ब्यवस्था का आग्रह किया हूँ, देखते है इन मजदूरों की मदत होती है कि नही ?
उमेश तिवारी