आम आदमी पार्टी ने रखी तीन माह के बिजली, पानी बिल माफ करने की मांग दिया ऑनलाइन धरना


आज आम आदमी पार्टी इन्दौर ने बिजली और पानी के तीन माह के बिल माफ करने को लेकर ऑनलाइन धरना दिया। धरने में "आप" कार्यकर्ताओं द्वारा दीपक प्रज्जवलित किया गया एवं एक हाथ में जल से भरा एक पात्र लेकर वीडियो कॉन्फ्रेन्स की गई। पार्टी का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से आम जनता का व्यवसाय पूर्णतः ठप है एवं आय का भी कोई स्रोत नहीं है। इसलिए प्रदेश शासन को चाहिए कि वह तीन माह के बिजली एवं पानी के बिल माफ करके, इस आपदाकालीन समय में जनता का साथ दे एवं एक जनहितैषी सरकार होने का प्रमाण दे।

पार्टी का कहना है कि दीपक एवं जलपात्र बिजली और पानी के प्रतीक तो हैं ही, साथ ही दीपक इस नेत्रहीन एवं संवेदनहीन सरकार को जनता की समस्याएं दिखाने के लिए प्रज्जवलित किया गया और जलपात्र सरकार की बुद्धि और आत्मा की शुद्धि के लिए रखा गया।