सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर के नेतृत्व में व्यापारियों ने उपयुक्त को सौपा ज्ञापन

हरियाण के सोनीपत में उपायुक्त सोनीपत द्वारा दुकाने खोलने को लेकर कल जारी नये आदेश में वैज व नॉनवैज की दुकानो को खोलने के दिन व समय घटाए जाने के विरोध में दर्जनो व्यापारियों ने सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर के नेतृत्व में सुभाष चौक पर रोष प्रकट किया तत्पश्चात उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर उपायुक्त की अनुपस्थिति मे सीटीएम सुरेन्द्र कुमार को मांग पत्र सौपा। सीटीएम साहब ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा उपायुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा तथा दुकानों का खोलने का समय बढ़ाया जाएगा

मांग पत्र में सभी वैज व नॉनवैज रैस्टोरैन्ट संचालको ने कहा कि सप्ताह में तीन दिन सुबह 10 से 4 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति अप्रयाप्त है जिससे न तो सही समय खाना बनाने व बेचने के लिए  प्रयाप्त है और न ही रात्रि भोजन का समय बचता है और इतने समय में दुकान के खर्चे दुकान का किराया व कर्मचारियों की सैलरी निकाल पाना भी नामुमकिन है।

सभी दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की कि सप्ताह में छ दिन व दिन में 12 बजे से शाम 7 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान की जाए

इस मौके पर सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर ने कहा कि व्यापारियों के लिए प्रशासन जब भी कोई आदेश पारित करे तो केवल कुछ चुनिंदा कथित व्यापारियो को बुलाकर इतिश्री करने की बजाय हर व्यापार से जुडे कम से कम एक प्रतिनिधि को बुलाकर विचार विमर्श करने के बाद ही आदेश जारी किए जाए ताकि व्यापारी अपने व्यापार के बारे में अपनी बात रख सके और व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे।इस मौके पर Rajesh, navish, Ankur, dhiraj, sunny chugh, ramesh, raju, ishwant, vikas, Gulshan, आदि दुकानदार मौजूद थे