किराया माफी की मांग को लेकर बेरोजगार युवा संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

   सवाई माधोपुर/ गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को बेरोजगार युवा संघर्ष समिति की ओर से समिति के संयोजक सुबह सिंह सैमाडा के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना चलते लॉक डाउन के हालातों से देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ी हालत के मद्देनजर प्रभावित लोगों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से विशेषकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के मकान एवं हॉस्टल किराए की माफी हेतु ज्ञापन भेजा गया। सैमाड़ा ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित और भार मजदूर एवं कृषक परिवार से जुड़े घर से दूर अध्यनरत छात्र-छात्राओं पर पड़ा है। हॉस्टल,कोचिंग संस्थान एवं पुस्तकालय जो कि एक दूसरे पर निर्भर है, ग्रामीण अंचल से शहर में पढ़ाई के लिए रहने वाले छात्र -छात्राओं का परिवार पूर्णरूपेण कृषि व मजदूर श्रेणी वर्ग से तालुका करते हैं । इस आपदा की स्थिति में उनके पास आर्थिक संकट गहराया हुआ है।इस महामारी के समय में विद्यार्थी वर्ग एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा, रोजगार के लिए गांव से बाहर जाने वाले मजदूर लॉक डाउन के चलते आर्थिक तंगी से बुरी तरह जूझ रहा है। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से बेरोजगार युवा संघर्ष समिति गंगापुर सिटी द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से निवेदन किया की राज्य में प्रत्येक शहर में किराए से रह रहे छात्र-छात्राओं, कोचिंग संस्थानों ,पुस्तकालयों एवं अन्य मजदूर वर्ग की आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए 24 मार्च 2020 से राजस्थान सरकार द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन से लेकर राजस्थान सरकार के अग्रिम आदेश तक पूर्णरूपेण किराया माफ कर राहत प्रदान करने की कार्यवाही करें।इस दौरान प्रमुख रुप से समिति संयोजक सुबह सिंह सैमाडा ,समिति अध्यक्ष हेमराज सेवा ,हल्दीघाटी कोचिंग के निर्देशक एसएस बैंसला ,एवन लाइब्रेरी संचालक रूप सिंह धर्मजीत मौजूद रहे।