पूर्व संसदीय सचिव ने जिले में क्वारेन्टाईन सेंटरों पर पेयजल व भोजन से जुड़ी अव्यवस्थाओं को लेकर जताया रोष।


सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने जिले के क्वारन्टाइन सेंन्टरो पर मरीजों के लिए पेयजल व भोजन व्यवस्था में व्याप्त खामीयों को उजागर करते हुए प्रशासन से पेयजल व भोजन व्यवस्था का उचित प्रबंधन करवाने की मांग की है। गोठवाल ने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सुलभ भोजन नहीं होने के आरोप लगाते हुए लोक डाउन के चलते केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त बजट देने के बावजूद भी राज्य सरकार पर बजट का सही इस्तेमाल नहीं कर राशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।  पूर्व संसदीय सचिव ने बताया कि जिले में संचालित कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर अभी भी मरीजों को उनके घर से भोजन भिजवाया जाता है एवं अन्य सुविधाएं घर के माध्यम से संचालित हो रही है। विशेषकर खंडार विधानसभा क्षेत्र के शिवाड़ एवं चौथ का बरवाड़ा के कई सेंटरों पर कोरोना मरीजों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था तक नहीं है। जबकि सरकार द्वारा मरीजों के लिए भोजन पानी अन्य सभी खर्चों के लिए प्रशासन को निर्धारित राशि में बजट उपलब्ध कराया गया है। लेकिन मरीज सरकार द्वारा प्राप्त सुविधाओं संबंधित अधिकारी की लापरवाही की वजह से सही से लाभ नहीं ले पा रहें है। संसदीय सचिव  गोठवाल ने इस संबंध में जिला कलेक्टर  व सीएमएचओ से भी बातचीत  की और कोरोना मरीजों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर पूर्ण व्यवस्था कराने की पुरजोर मांग उठाई।