नरेगा मजदूरों को मास्क वितरित कर सुझाए कोरोना से बचाव के उपाय।


सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । जिले के गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को मानव सेवा संस्थान की ओर से मास्क वितरण अभियान के तहत मनरेगा मजदूरों को मास्क वितरित किए।
मानव सेवा संस्थान के संरक्षक विजय गोयल ने बताया की भामाशाह सुशील दीक्षित के सहयोग से अमरगढ़ की चौकी के नरेगा मजदूरों व राह चलते ग्रामीणों को करीब 150 मास्क वितरित किए।
कौशल बौहरा ने नरेगा मजदूरों को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि मास्क लगाकर रहने, बार-बार साबुन से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके बीमारी से बचा जा सकता है।
मानव सेवा संस्थान के संरक्षक सुशील दीक्षित व विजय गोयल ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से कहा की शहर के साथ-साथ गांवों को कोरोना से सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि भारत की सबसे ज्यादा आबादी गांवों में बसती है। कोरोना महामारी में बचाव एवं सावधानी ही एकमात्र उपाय है। हम सभी सरकारी नियमों का पालन करके कोरोना को बढऩे से रोक सकते हैं।
इस कार्य में मानव सेवा संस्थान के संरक्षक सुशील दीक्षित, कौशल बौहरा, संस्थान संरक्षक विजय गोयल, अमित बंसल, टोनू आफसेट, प्रमोद मोदी ने कार्य में सहयोग किया।