बौंली क्षेत्रांतर्गत गुर्जर समाज ने समाज के शहीदों को नमन कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।



सवाई माधोपुर/बौंली @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा।उपखंड क्षेत्र के रवासा,डिडवाडी व राठौद गांव में रविवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान शहीद हुए समाज के 4 युवाओं की याद में तीनों गांवों में शहीदों के घर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया ।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समाज के लोगों ने आरक्षण आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले समाज के 4 युवाओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर समाज के प्रबुद्ध जनों ने आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए रवासा गांव के मौजी राम गुर्जर व दयाराम गुर्जर ,राठौद निवासी पुखराज गुर्जर व डिडवाड़ी निवासी मुरारी लाल गुर्जर के आरक्षण आंदोलन में पूर्ण सहयोग व अदम्य साहस की सराहना कर भूरी- भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर उपस्थित समाज बंधुओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपने लाड़लो की याद में भावुक हुए शहीद परिजनों की आंखों से आंसू छलक पड़े। उपस्थित समाज के बंधुओं ने शहीदों के परिजनों को ढांढस बंधा उनकी हौंसला अफजाई की ।गौरतलब है कि आज से 13 वर्ष पूर्व गुर्जर आरक्षण आंदोलन की लपटें जब उपखंड क्षेत्र में पहुंची तो 31 मई 2007 के दिन आरक्षण आंदोलन के उग्र होने पर क्षेत्र के गुर्जर समाज के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया था । इस दौरान पुलिस फायरिंग व लाठी भाटा जंग में क्षेत्र के गुर्जर समाज के चार युवा शहीद हो गए थे । इन चारों युवाओं की याद में प्रतिवर्ष गुर्जर समाज के लोग श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते है। विगत दिवस 31मई को फिर गुर्जर आरक्षण आंदोलन के शहीदों की याद ताजा होने पर समाज के लोगों ने रवासा,डिडवाडी व राठौद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।