(दुद्धी)सोनभद्र)विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में स्थित घसिया बस्ती शनिवार को भाजपा की टीम पहुंचकर निराश्रित35परिवारों में राशन किट बांट लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया।अभी पिछले दिनों एक दैनिक अखबार के अंक में 'लॉक डाउन में रोटी के पड़े लाले,आवास भी नही'शीर्षक से प्रमुखता से खबर छपी थी।जिसको संज्ञान में लेकर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री व डी सी एफ के चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि,डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी तथा भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष सुमित सोनी ने शनिवार को दोपहर में जोरुखाड़ के घसिया बस्ती में पहुंचकर 35निराश्रित परिवारों को चावल,आटा, दाल,तेल,नमक,साबुन आदि सामग्री वितरित किया।भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने सभी ग्रामीणों से सामाजिक दूरी बनाकर रहने,हर एक घण्टे में हांथ धोने सहित कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को सुझाव भी दिया। कहा कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से फैल रहा है जिससे कई देश प्रभावित है।कई लोग मर रहे है ।मजदूरों की फौज गाँवो में पहुँच रही हैं इनको भी सामाजिक दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जाए।ऐसे मजदूर इधर उधर बाहर ना निकले ।ऐसे लोगों के लिए भी राहत पहुँचाया जाएगा। सरकार के स्तर से भी राहत पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। किसी भी तरह की और समस्या हो तो फोन कर सूचना देने का कार्य करे।राहत पैकेट लेने वाले चैत घसिया रामशंकरघसिया,लक्ष्मी,फूलकुमारी देवी, बसमतीया देवी बासदेव,आदि लोगों ने भाजपा के लोगो को धन्यवाद दिया।
गूगल सर्च इंजन
Saturday, 16 May 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment