गर्मी का पारा चढ़ते ही पेयजल के लिए मचने लगी तबाही पहाड़ी छेत्रों में नीचे खिसका जलस्तर।


महुली(सोनभद्र)दुद्धि विकास खण्ड के ग्रामीण व पहाड़ी छेत्रों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल समस्या गहराता जा रहा है।इस चिलचिलाती धूप में लोग घण्टों मसक्कत कर रहे हैं। दुद्धि ब्लॉक के जोरुखाड़, फुलवार, जोरकहु,बासीन, बैरखड़,हरपुरा,बरखोरहा,कुदरी,समेत दर्जनों गांवों में इस प्रचंड धूप तथा गर्मी में ग्रामीण एक बाल्टी पानी के लिए घण्टों मशक्कत कर रहे है।मई के आखिरी सप्ताह में जैसे जैसे गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है।वैसे वैसे गांव में जलस्तर नीचे खिसकता जा रहा है।जिससे पेयजल की समस्या काफी गम्भीर होती जा रही है।गांव में लगे अधिकांस  हैंडपंपो ने जबाब देना सुरु कर दिया है।बस्ती में जहाँ भी एक दो हैंडपंप बचे हैं वहां पर ग्रामीणों की पाने भरने को लेकर धक्का मुक्की तक करना पड़ रहा है।साथ ही इस चिलचिलाती धूप में घण्टों इंतजार करना पड़ रहा है।इस गम्भीर जनसमस्याओं को लेकर न तो ग्राम प्रधान सजग है और न ही पंचायत सेक्रेटरी ही इस बिकट समस्या को लेकर कोई ठोस उपाय कर रहे हैं।इलाके के नदी,नाला,कुआं, हैंडपंप बड़ी तेजी के साथ सुख रहे हैं।अगर समय रहते इस गम्भीर समस्याओं से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नही किया गया तो आने वाले दिनों में यह समस्या विस्फोटक हो सकती है।छेत्र के दिनेश यादव, अभिनाथ, सोमारू, डॉक्टर विनय श्रीवास्तव, शम्भूनाथ, ओंकारनाथ गुप्ता,डॉक्टर मदन शर्मा आदि प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए दुद्धि ब्लॉक के ग्रामीण व पहाड़ी छेत्रों में पेयजल समस्या से निपटने के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग की है।