जिला अध्यक्ष का भाजपा मंडल अध्यक्षों से ऑनलाइन सीधा संवाद

 सवाई माधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष डाँ. भरत लाल मथुरिया ने जिला पदाधिकारियों तथा मण्डल अध्यक्षों से आँनलाइन संवाद के जरिये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के सफल एक वर्ष 31 मई को होने पर मोदी जी तथा केन्द्र सरकार की साल भर की उपलब्धियों को आम-लोगों के सभी वर्गो मे पहुंचाने को कहा।
मोदी जी का पहला कार्यकाल जहाँ देशवासियो की आवश्यकता पूर्ति के लिये था।वही मोदीजी के दूसरे कार्यकाल को आकाक्षांओ की पूर्ति व सपनों को पूरा करने वाला ऐतिहासिक साबित होना वाला बताया।जिसका पूरा पाँच वर्षो का खाका तैयार कर तेजी से एक्शन पहिले ही साल मे दिखने लगा है।डा. मथुरिया ने 2024 तक "हर घर तक नल से स्वच्छ जल" के लिये केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय का गठन करना, प्राकृतिक आपदा़ से घिरे सभी किसानो को आर्थिक किसान सम्मान निधि 6000/- तीन किश्तो मे सीधे किसानो के सीधे खातो मे जमा कराना,प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की राशी को कई गुना बढाकर उसके दायरे मे आतंकी,नक्सली तथा आंतरिक घटनाओ मे शहीद होने वाले पुलिसकर्मीयो के बच्चौ को भी शामिल किया,मुस्लिम महिलाओ को तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्त करा "तीन तलाक कानून" लागू करवा तीन तलाक को गैर कानूनी बनाया,जम्मू-कश्मिर से अनुच्छेद 370 व 35A को हटाकर सभी को भोजन,शिक्षा, चिकित्सा के समान मौलिक अधिकार दिलाने के साथ भारत के सभी कानून भी जम्मू-कश्मिर तथा लद्दाख क्षेत्र मे लागू कराये, सभी देशवासियो को फिट व स्वस्थ्य रखने के लिये मोदीजी ने "फिट इन्डिया" मूवमेन्ट चलवाया,60वर्ष की आयु के बाद देश के सभी किसानो तथा छोटे व्यापारियो के लिये न्यूनतम 3000/-मासिक पेंशन योजना शुरु करायी,दिल्ली मे सभी अनाधिकृत काँलोनियो को पक्का कर वहाँ रहने वालो को ही मालिकाना हक दिलवाने की योजना शुरु कर अबतक 40 लाख लोगो को दिया घर का मालिकाना हक,अनेक दशको से अदालतो मे लम्बित पड़े राममन्दिर विवाद को सुप्रिम कोर्ट मे रोज सुनवायी करा अयोध्या मे ही राम मन्दिर बनने के निर्णय के बाद भव्य राम मन्दिर का निर्माण शुरु कराने तथा स्किल इन्डिया, मेड इन इन्डिया,स्टार्टअप इन्डिया जैसे प्रतिभाशाली युवाओ को यही सपना पूरा करने को प्रोत्साहन देने सहित पिछले एक वर्ष मे ही सफलता से पूरे कराने के कार्यो को बूथ स्तर के सभी भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा जन-जन तक पहुचाने की बात कही।
संवाद कार्यक्रम मे पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, जिला महामंत्री-आचार्य लोकेन्द्र शर्मा,हरिकेश मीणा,जिला उपाध्यक्ष-हरिओम गर्ग,भवानी सिहं मीणा,कमल सिहं मीणा,राजेश गोयल,श्रीमति गीता सैनी,मुरारी लाल वैष्णव,कोषाध्यक्ष-नरेश बज,जिला मिडिया प्रभारी-दीनदयाल मथुरिया, जिला मंत्री-हरिप्रसाद गुप्ता,आईटी प्रभारी-ओम सुवालका,अधिकतर जिला पदाधिकारी तथा मण्डल अध्यक्ष शामिल रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कार्य विभाजन के तहत संगठनात्मक कार्य स्वयम के पास रखते हुए रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यक्रम प्रभारी हरिओम गर्ग जिला उपाध्यक्ष तथा आंदोलनात्मक कार्यक्रम प्रभारी भवानी सिहं मीणा जिला उपाध्यक्ष को नियुक्त किया।
संवाद कार्यक्रम मे स्वयम मोदीजी द्वारा लिखित "आत्मनिर्भर भारत-विश्व कल्याण मे भारत की भूमिका" तथा कोविड-18 से सावधानी के उल्लेख वाले पत्रको को मण्डल से शक्तिकेन्द्रो से बूथो के कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर पहुचाना तय हुआ।मण्डल स्तर के सभी मोर्चो के पदाधिकारियो को जिले तथा प्रदेश से संवाद बनाकर मोदीजी के पिछले एक वर्ष की उपलब्धियो को लेकर प्रेस काँंफ्रेसं करने का आग्रह किया।
जिलाध्यक्ष डाँ मथुरिया ने मोदीजी द्वारा भारत को विश्व पटल पर नेतृत्व की क्षमता वाला साबित करने,कोविड-19 के खिलाफ सफलतम जंग चलाने की सराहना करते हुए,सभी कार्यकर्ताओ को स्वयम के भी छोटे-छोटे विडियो,लेख,पोस्टरो कोसोशल मिडिया तथा प्रिन्ट मिडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।