युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द ग्राम पंचायत में पच्चास मजदूर भाईयो में मास्क का वितरण कर लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक उमाकान्त तिवारी द्वारा मजदूर भाइयो को मास्क दिया गया।श्री तिवारी ने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक महामारी है जिससे पूरा विश्व परेशान है।इस महामारी से बचाव सिर्फ जागरूकता ही है।हम सभी को मास्क का प्रयोग करना चाहिए और समय समय पर हाथ को धोते रहना है और सोशल डिस्टेंसिंग अत्यंत आवश्यक है।और कहा कि सरकार की तरफ से इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।लेकिन हम सबकी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम सब जागरूकता का परिचय दे और अधिक से अधिक घर मे रहे और सुरक्षित रहे।उन्होंने इस विषम परिस्थिति में पूरे जनपद भर में कार्य कर रहे युवक मंगल दल के सभी सदस्यों की सराहना की।उक्त अवसर पर अशोक कुमार भारती, रमेश यादव,हीरा पासवान,श्यामजी भारती, रामधनी भारती, अर्जुन पासवान आदि लोग उपस्थित रहे।
Tuesday, 5 May 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a comment