पापड़दा में हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्त का संग्रहण


सवाई माधोपुर/दौसा@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिले के समीपवर्ती दौसा जिला अंतर्गत  पापड़दा गांव में जन सहयोग सेवा समिति एवं रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संयुक्त तत्वधान में शैक्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पापड़दा में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष मीणा थे। शिविर में 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान करने में रुचि दिखाई, जिसके चलते शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड का संग्रहण चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा किया गया। । रक्तदान शिविर में पूर्ववर्ती शिविरों की तरह ही युवा रक्त दाताओं ने खासी भूमिका निभाई। रक्तदान के प्रति उत्साहित नजर आए युवाओं में 9 ऐसे युवक भी थे, जिनके द्वारा  जीवन में पहली मर्तबा रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सभी रक्तवीरो का मान- सम्मान  भी किया गया। इस दौरान भरत शास्त्री द्वारा ग्रामवासियों के समक्ष रक्तदान की महत्ता को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में ग्रुप संचालक एम पी गंभीरा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मीणा, रक्तदाता सुन्नी गोठवाल, चोथमल बन्दडी, बलराम मीणा,अवधेश पीलूखेड़ा, अजय घूमना, कुमेश कुंजेला मनीष, दिनेश वर्मा ,दिलराज गोल्ली, सुखदेव, अनिल, विनोद, भरत अगावली, पवन खवारावजी, चौथमल, बन्दडी तारेश जोरवाल, नरेंद्र बंन्दडी, सीताराम, केशव, नांदरी, रामप्रताप, कोरडा जितेंद्र मेघवाल, रिंकू मेघवाल, राधे, हरकेश खेडा आदि कार्यकर्ता एवं रक्त वीर भी उपस्थित थे।