राजस्थान में कोरोना जागरूकता अभियान की 7 जुलाई तक बढ़ाई गई अवधि


सवाईमाधोपुर रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। प्रदेश में कोरोना जागरूकता अभियान की अपार सफलता को देखते हुये राज्य सरकार ने इसकी अवधि 7 दिन बढ़ा दी है। मौके की नजाकत को समझते हुए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने भी सोमवार को इस सम्बंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि बढाई गयी अवधि, 1 जुलाई से 7 जुलाई में चलाये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रमों का विस्तृत ड्राफ्ट मंगलवार तक प्रस्तुत करें। इस अभियान के चलते गांव-गांव, ढाणी ढाणी के लोग काफी जागरूक हुये हैं।
सम्बंधित विभाग अपने सम्पर्क के लोगों जैसे कृषि विभाग किसान, परिवहन विभाग ड्राइवर, क्लिनर और वाहन मालिकों को जागरूक करेंगे। इसके लिये स्थानीय स्तर पर जागरूकता सामग्री प्रकाशित करवाने के सम्बंध में भी निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई से शुरू हुये इस राज्य स्तरीय अभियान का समापन 30 जून को होना था। अब 1 जुलाई को स्थानीय सूचना केन्द्र में कोरोना जोगरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा तथा सप्ताह भर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जागरूकता कार्यक्रम का दूसरा चरण संचालित किया जायेगा।