शहीदों के सम्मान में उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दे सरकार रामजी पांडे

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) आम आदमी पार्टी की श्रमिक विंग श्रमिक विकास संगठन SVS के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे ने मीडिया में एक बयान जारी कर  केंद्र सरकार से मांग की है कि देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में उनके बाद शहीदों के परिवारों को एक करोड़ रुपये सहायता राशि दी जाए उन्होंने कहा की वैसे तो दुनियां की कोई भी दौलत इंशान की कमी को पूरा नही कर सकती है लेकिन इस एक करोड़ की सम्मान राशि से शहीदों के परिवार और बच्चों का जीवन यापन तो सही ढंग से हो ही सकता है ।उन्होंने कहा कि  अक्सर देखने और सुनने मे आता है कि कठिन परिस्थितियों में दिन रात जगकर कर देश की पहरेदारी कर के हमे सुरक्षित  रखने वाले जवानों को उनके शहीद होने ने बाद सरकारें उनके परिवारों को चंद लाख देकर इति श्री कर लेती है और फौजियों के शहीद होने के बाद उनका परिवार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है अगर यही हाल रहा तो कौन अपने बच्चों को हमारी सुरक्षा के लिए शरहद पर भेजना चाहेगा इशलिये मीडिया के माध्यम से मेरी सरकार से मांग है कि शहीदों के परिवारों को उनके न रहने पर सरकार की ओर से एक करोड़ की छोटी सी सम्मान राशि दी जाए जिससे उनके बाद उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके ।उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार चाहे तो यह आसानी से किया जा सकता है क्योंकि  दिल्ली में मौजूदा आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने शहीदों के सम्मान में उनके परिवारों को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि दी है । उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में सभी शहीद  सुरक्षा कर्मियों और देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वालों के परिवारों को एक करोड़ की सम्मान राशि दी है।