विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही कभी भी हो सकती हैं भयंकर दुर्घटना



मिसिरा बीना सोनभद्र ग्राम पंचायत मिसीरा में स्थित गांव में विद्युत विभाग का एक गजब का कारनामा सुर्खियों मे आ गया है, यहा विद्युत विभाग द्वारा 33के0वी0 का बिजली के पोल का क्लेम टूटने पर रस्सी से बांधकर काम चलाऊ सिद्धांत पर आधारित काम को अंजाम दिया गया हैं,
             विद्युत विभाग को अब यह समझना होगा की बरसात का समय आ चुका है व प्रकृति हर तरफ अपना रौद्र रूप दिखा रही है, विभाग की एक लापरवाही कितने लोगो की जान ले सकती है, अभी हाल ही मे बीते दिनों इस गांव में बारिश के कारण कमजोर हो चुकी कच्ची दीवार जिसमें दबकर एक 8वर्षीय गुड़ीया की मौत हो चुकी हैं,
            अत्यधिक गंभीर बात तो यह है कि जिस खम्भे मे रस्सी बांधा गया है वहा बड़े तथा हरे भरे वृक्ष है, उन हरे वृक्षों में बिजली सप्लाई उतर सकती है, अगर समय रहते इसको दुरूस्त नही किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।
 
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही की ओर आकर्षित कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की हैं।