मन्दिर खुलने की खुशी में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर की सफाई कर मनाया दीपोत्सव


   
लॉकडाउन में सभी धार्मिक स्थल 25 मार्च से दर्शनों के लिए बंद थे सरकार धार्मिक स्थलों को 8 जुन से खोलने की छूट देने जा रही है   इससे श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र मां वाराही धाम में आने वाले भक्तो ने खुशी जाहिर की है ।आज युवा समाजसेवी अधिवक्ता अनिल पांडेय स्वतंत्र ने राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ और छात्र नेता सूरज उपाध्याय की टीम के साथ मां वाराही धाम पहुंचकर श्रमदान करते हुए मंदिर के साथ मेला परिसर सई घाट की सफाई की ।इसके उपरांत मन्दिर के द्वार एवम सई घाट पर  501 दीए जलाकर गंगा आरती करके प्रसाद वितरण कर मन्दिर के पुजारी विनय गिरी को अंग वस्त्र  व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया  । राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ प्रमुख श्लोक मिश्र ने कहा कि प्रकृति के साथ मनुष्य को अपना संबंध मजबूत करना होगा और नदियों वन पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प लेना होगा जिससे मानव जीवन पर आने वाले खतरे को रोका जा सके । छात्र नेता सूरज उपाध्याय ने पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही । अनिल पांडेय स्वतंत्र ने कहा माननीय मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की जनसेवा से प्रेरणा लेते हुए हम लोग मां के धाम पर श्रमदान कर मां से मानव जीवन की रक्षा की प्रार्थना करते है ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बीजेपी कृपा गिरी  प्रिंस जायसवाल सतीश डॉ वीके त्रिपाठी  सर्वेश मिश्रा रिंकू यादव अभिषेक तिवारी राजू उपाध्याय आशीष पाल अंकुर पांडेय दिनेश गिरी अरुणेश तिवारी प्रदीप कुमार बृजेश पांडेय सुशांत पांडेय  एवम धाम के आस पास के कई भक्त मौजूद रहें