बड़ोदिया से महैशरा गांव तक रास्ते से जेसीबी द्वारा हटाया गया अतिक्रमण

   सवाई माधोपुर / मलारना डूंगर@रिपोर्टर चंद्रशेखर शर्मा। जिले के मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र की जोलन्दा ग्राम पंचायत के महैशरा व बड़ोदिया गांव के बीच स्थित रास्ते में हों रहे अतिक्रमण को शुक्रवार के दिन प्रशासन की मदद से हटावा दिया गया। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सरपंच श्री विजेन्द्र सिंह ने मामले में उचित कार्रवाई के आदेश दिए जिसके चलते स्थानीय गिरदावर एवं चार पटवारीयों द्वारा रास्ते का सीमा ज्ञान किया गया और प्रशासनिक अधिकारीयों की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई । ग्राम पंचायत सरपंच विजेन्द्र सिंह ने बताया कि महैशरा से बड़ोदिया गांव में आने-जाने वाले रास्ते में गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था। जिसके चलते लोगों को उक्त सकरे रास्ते से आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी। समस्या  को लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष गुहार लगाई गई। जिसकी परिणति में मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा मुख्य रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश पारित किए गए, जिसके चलते मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों एवं मलारना डूंगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान तहसीलदार मलारना डूंगर किशन मुरारी मीणा के नेतृत्व में हल्का पटवारी ने उक्त भूमी का सीमा ज्ञान कर तकरीबन 40 फीट रास्ता तय कर अतिक्रमणकारियों से समझौता कर अतिक्रमण  हटाने के आदेश दिए। अतिक्रमणकारियों की ना- नुकर व भूमि पर झूंठे दावे के बीच प्रशासन द्वारा दर्जनों लोगों की उपस्थिति में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को हटा कर रास्ते को चालू करवाया गया।इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा।