गांव में बढ़ेगी जागरूकता तो प्रदेश भी होगा जागरूक - रामचंद्र मीणा

सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा । कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र मीणा ने चौथ का बरवाडा पंचायत समिति के बिन्जारी गांव पहुंच कर मनरेगा श्रमिकों को अभियान के मुख्य बिन्दुओं की जानकारी दी तथा उन्हें सोशल डिस्टेसिंग, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने का महत्व समझाया तथा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने की अपील की।
उन्होंने श्रमिकों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलवाई। स्थानीय सरपंच ने श्रमिकों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जागरूकता सामग्री का वितरण किया तथा ग्राम पंचायत में कोरोना प्रसार रोकने के लिये अब तक किये गये सरकारी और गैर सरकारी कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बाहर के जिलों व राज्यों से आये लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया जिससे कोरोना प्रसार न हो। उन्होंने मनरेगा श्रमिकों को सावधानियां बरतने के संबंध में खुद जागरूक रहने तथा अपने आस-पडौस एवं परिवार को जागरूक करने का आग्रह किया।