नोएडा में इस मुश्किल समय मे असंगठित श्रमिकों व रेहड़ी पटरी को न उजाड़े प्रशाशन-रामजी पांडे

नोएडा आम आदमी पार्टी की ट्रेड विंग श्रमिक विकास संगठन SVS के जिला अध्यक्ष रामजी पांडे ने कहा कि आज नोएडा समेत देश भर में जो हालात है उसमें रोजगार काम धंधे बुरी तरह प्रभावित है कोरोना महामारी से हुए लॉक डाउन/ अनलॉक डाउन में सबसे ज्यादा रेहड़ी पटरी व असंगठित क्षेत्र के कामगार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं यह वही लोग है जिन्हें, सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है ।इस कारण आर्थिक तंगी से मजबूर होकर श्रमिको और रेडी पटरी वालों को अपने गांव भागना पड़ा है जो कुछ लोग अभी भी बचे हैं उन्हें भी नोएडा प्राधिकरण प्रशाशन रोजगार नहीं करने दे रही है और  अतिक्रमण व वैध अवैध के नाम पर पथ विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई की जा रही है कल भी पुलिस और प्राधिकरण कर्मियों द्वारा कई सेक्टरों में तोड़फोड़ हटाने उजाड़ने की कार्रवाई की गई जो सरासर गलत है उन्होंने कहा कि जब नोएडा में वेंडिंग जोन बनाने की कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हुई है तो किसी को अवैध कैसे बताया जा सकता है वेंडिंग जोन के प्रथम चरण में जमा हुए आवेदन कर्ताओं को अभी तक सभी को लाइसेंस नहीं दिए गए हैं और जो वेंडिंग जोन बनाए गए हैं उन्हें भी व्यवस्थित कर कार्य योग्य नहीं बनाया गया है और दूसरे चरण के लिए आवेदन लिया जाना अभी लंबित है उक्त पर अभी कोई काम नहीं हो रहा है तो फिर हटाने व उजाड़ने की कार्रवाई क्यों की जा रही है?
 रामजी पांडे ने मीडिया के  माध्यम से नोएडा प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन से मांग किया कि जब तक कोरोना महामारी से बने हालात पूरी तरह सामान्य नहीं होते हैं और शहर में वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तब तक अतिक्रमण व वेध अवैध के नाम पर पथ विक्रेताओं को हटाने उजाड़ने व तोड़फोड़ के चल रहे अभियान को तुरंत बंद किया जाए।