कोंच(जालौन)- नगर के मोहल्ला नया गांधी नगर में मोबाइल रिचार्ज करने के नाम पर आई कॉल के बाद बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकल गए पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। नया गांधी नगर निबासी विनय गुप्ता ने बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर एक अननोन नम्बर से कॉल आयी जिसमें उसने कहा कि तुम्हारे फोन की बैलेडिटी समाप्त हो गयी है तुरन्त रिचार्ज करा लो उसने एक एप्प डॉउनलोड करने के लिए कहा एप्प डाउनलोड करने के बाद इनमें सेंट्रल बैंक स्थित खाते से 2 बार मे 5-5 हजार रुपये निकल गए फोन पर जैसे ही रुपये निकलने का मेसिज आया तब पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ है।
छोटा वाला पत्रकार ऋषि झा
No comments:
Post a comment