बिहार में कोरोना का महाविस्फोट, मिले 2803 नये मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 36314

deepak tiwari 
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. यहां कोरोना ने हाल बेहाल कर दिया है. सूबे में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 2803 कोरोना के नये मरीज मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार पार कर गई है. बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36314 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2803 मरीज में से 24 जुलाई से अब तक 1021 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बांकी के 1782 मामले 23 जुलाई और उससे पहले के हैं. इस प्रकार से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 2803 नये मरीज के मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 36314 हो गई है.