आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई ने किया जोरदार प्रदर्शन

 आज 1 जुलाई 2020 को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गौतमबुद्ध नगर इकाई के पदाधिकारियों ने सेक्टर 18 नोएडा पार्टी कार्यालय के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तात्कालिक चीन के प्रकरण में दोहरे मापदंडों के खिलाफ प्रदर्शन कर चीनी कंपनियों से पीएम केयर्स फंड में लिए हुए चंदे को वापस करने की मांग की।

     जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने कहा भारत की अखंडता और संप्रभुता के लिए चीन खतरा बनता जा रहा है केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है दूसरी ओर उन्ही प्रतिबंधित कंम्पनियो में से ओप्पो,जियोमी, टिक टॉक जैसी कई कंपनियों से PM  केअर फंड में करोड़ो में चंदा लिया है भारत की जनता और भारत देश स्वाभिमानी और संपन्न है हमें चीन और चीनी कंपनियों की खैरात की जरूरत नहीं है चीनी चंदे के एहसान में प्रधानमंत्री जी ने चीन के खिलाफ कुछ बोलते नही हैं अबतक सिर्फ चीन की भाषा में ही बात कर रहे हैं आम आदमी पार्टी मांग करती है चीन चीन और चीनी कंपनियों से लिए गए चंदे को वापस किया जाये।
   जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम,यूथ विंग के जिलाध्यक्ष राहुल सेठ,नोएडा महानगर अध्यक्ष एडवोकेट प्रशांत रावत, जिला कार्यकारिणी सदस्यों से राजेन्द्र तोमर,जयकिशन जायसवाल,आफताब आलम,  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इमरान नम्बरदार,प्रदीप सुनईया,श्रमिक नेता व svs के जिलाध्यक्ष रामजी पांडे, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर की महिला शक्ति व शोशल मीडिया की अध्यक्ष उर्वशी जी  युवा नेता विक्की पंडित,व एस सी शर्मा आदि उपस्थित रहे।