सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर विभिन्न बैठकों के आयोजन को लेकर तिथियों का निर्धारण

   सवाई माधोपुर@ रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन व अन्य विभागों की ओर से आगामी जिला स्तरीय बैठकों/ मीटिंगों के आयोजन को लेकर तिथियां घोषित की गई है। जो निम्न प्रकार हैं-         *जन -अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 9 जुलाई को**  माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जिला जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक 9 जुलाई को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्र में होगी।

 *9 जुलाई को मासिक जनसुनवाई करेंगे जिला कलेक्टर* 
 गुरूवार, 9 जुलाई को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई करेंगे। जिला कलेक्टर वैसे तो प्रत्येक कार्य दिवस को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में जनसुनवाई करते हैं लेकिन माह के दूसरे गुरूवार को होने वाली जनसुनवाई ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। इसमें सभी जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक में या वीसी के माध्यम से उपस्थित रहते हैं जिससे जिला कलेक्टर अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर देते हैं।

 *20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को* 
 जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया 16 जुलाई को प्रातः 11 बजे 20 सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक लेंगे। इसमें विभिन्न योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा की जायेगी।