नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोरोना जागरूकता को लेकर आमजन में जगाई अलख


सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सोमवार को शिक्षा विभाग, स्काउट और नेहरू युवा केन्द्र ने जिले के विभिन्न स्थानों पर कोरोना जागरूकता नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया।
जिला कलेक्टर नन्मूमल पहाड़िया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर, गीतादेवी अग्रवाल राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर, रा.बा.उ.मा.वि. मानटाउन, रा.उ.मा.वि. शहर सवाईमाधोपुर, रा.बा.उ.मा.वि. शहर सवाईमाधोपुर हम्माल मौहल्ला, रा.मा.वि. आलनपुर, रा.मा.वि. कुतलपुरा जाटान, रा.उ.प्रा.वि. खेरदा व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपन-अपनेे विद्यालय के समीप के चिन्हित स्थानों पर नुक्कड नाटक मंचन किया। नाटक के माध्यम से बेवजह घर से बाहर न निकलने, आपस में 2 गज की दूरी रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने, कोरोना के लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सक को दिखाने की सीख दी गई। बडी संख्या में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों, शिक्षकों और आमजन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नुक्कड नाटक का आनंद लिया, इसकी प्रशंषा की तथा इसके संदेशों पर अमल का इरादा जताया।
स्काउट गाइडों ने भी जिला मुख्यालय, गंगापुर सिटी, खण्डार आदि स्थानों पर कोरोना जागरूकता नुक्कड नाटकों का मंचन किया।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के गाइड ग्रुप द्वारा कोरोना जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं लोक गायन का कार्यक्रम बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड में किया गया। इसमें नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स ने भी सहयोग दिया। इससे पूर्व केन्द्र की ओर से योग कार्यक्रम का आयोजन कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में योग के महत्व को रेखांकित किया गया।