कई दिनो से बंद ओपीडी शैलेशपाठक के धरने पर बैठते ही खुली

कई दिनो से बंद ओपीडी शैलेशपाठक के धरने पर बैठते ही खुली
डॉ शैलेश पाठक ने आज अपने समर्थकों के साथ सरकारी एडवाइजरी  का पालन करते हुए दातागंज सीएचसी पर ओपीडी खोलने को लेकर धरना दे दिया जिससे यहां अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया एवं तत्काल ओपीडी खोल दी गईl आपको बताते चलें दातागंज अस्पताल की ओपीडी कई दिनों से बंद थी जिससे आए दिन जरूरतमंद लोग अपने इलाज के लिए तरस रहे थे एवं मजबूर होकर निजी अस्पतालों में जा रहे थे अधिकांश निजी अस्पताल बंद होने से आम आदमी का इलाज क्षेत्र में एक बड़ी समस्या बन गया हैl डॉ पाठक ने बताया आए दिन रोज मेरे पास शिकायतें आ रही थी आज  पुनः कुछ लोग इलाज के लिए यहां आए जिनके द्वारा मुझे यह बताया गया की इलाज संभव नहीं हो रहा जब सब्र का बांध टूट गया तब मैंने यह निर्णय लिया कि आज ओपीडी खुलवाने के लिए  धरना शुरू किया जाएगा l डॉ पाठक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से सबसे ज्यादा उत्पीड़न बेसहारा मजबूर लोगों का हुआ उन्होंने कहा इससे भयावह स्थिति और क्या हो सकती है कि आदमी अपने साधारण इलाज के लिए जगह-जगह ठोकरें खा रहा है l निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर जहां साधारण बुखार वाले व्यक्ति को देखने से मना कर देते हैं वहीं आम व्यक्ति भी साधारण बुखार होने पर अपने लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है l इस दौरान उनके साथ राकेश वर्मा दीपक गुप्ता मनोज गुप्ता सुजान यादव ठाकुर मनोज सोलंकी ठाकुर प्रवेश कुमार सिंह महेश वर्मा वीरू मिश्रा सर्वेश यादव रहे