आप पार्टी की मांग:विश्वविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर छात्रों को किया जाए प्रमोट

बाराबंकी: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसडीएम  जितेंद्र कटिहार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को रद्द करते हुए सभी छात्रों को इस वर्ष प्रमोट किया जाए। क्योंकि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते विश्वविद्यालयों में शुद्ध रूप से शिक्षण  न हो पाने के कारण छात्रों की तैयारी भी ठीक से नहीं हो पायी है। और कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण इस समय परीक्षाएं करवाने से संक्रमण का अंदेशा अधिक हो सकता है।इसके अलावा कोरोना महामारी के चलते ग्रामीण इलाकों के लाखों  छात्र जो कि शहरी विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं वे अपने-अपने घरों पर हैं तथा उनकी पढाई भी बाधित रही है। अतः लाखों छात्रों के हित को देखते हुए आम आदमी पार्टी का महामहिम से अनुरोध है कि इस सत्र की परीक्षाएं रद्द करते हुए सभी छात्रों को प्रमोट करना ही जनहित में उचित रहेगा।ज्ञापन में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंहCYSS, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पटेल, मनीष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष CYSS, मोहित विश्वकर्मा,संजय सिंह, ज्ञान प्रकाश पाठक, शिवम वर्मा, दिनेश कुमार, अर्पित और सरवन सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।