अभियान का समापन हो गया लेकिन जागरूकता हर पल जरूरी है- कलेक्टर


सवाईमाधोपुर@रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा। राज्यव्यापी कोरोना जागरूकता अभियान के कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय समापन समारोह में मंगलवार को 55 विद्यार्थियों, वॉलंटियर्स, सरकारी कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कहा कि कोरोना जागरूकता अभियान का संदेश जनमानस तक पहुंचाने में हम कामयाब हुये हैं। 2 गज दूरी, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना, सार्वजनिक स्थान पर न थूकना, साबुन से बार-बार हाथ धोना, भीड वाले स्थान पर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही जाना आदि  संदेश आज गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, वार्ड, मौहल्लों में प्रसारित हो चुका है। इसके लिये सरकारी कार्मिक, जनप्रतिनिधिगण, वॉलंटियर्स, विद्यार्थी धन्यवाद के पात्र हैं। इस अभियान का मंगलवार को समापन हो गया लेकिन जागरूकता अनवरत प्रक्रिया है। इन संदेशों को जीवन शैली में शामिल करने की जरूरत है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान का दूरदराज के क्षेत्रों में भी बडा सकारात्मक असर पडा है। जनभागीदारी के बिना कोई अभियान सफल नहीं हो सकता और इस अभियान में जिले के लोगों ने काफी सक्रिय रह कर कार्य किया है। यह जागरूकता, चौकसी लगातार बनाये रखने की जरूरत है। सरकार बीमार का इलाज करवा सकती है लेकिन कोरोना के संक्रमण से बचना खुद उस व्यक्ति पर ही निर्भर है।
अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले और विभिन्न जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेता 55 प्रतिभाओं को इस अवसर पर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया।
निबंध लेखन के लिये राउप्रावि बडागांव कहार की ज्योति मीना और राउमावि एंडवा की वरदान मीना, चित्रकला/ पैंटिंग  के लिये राउप्रावि रेवतपुरा की नीतू गुर्जर और राउमावि धमूण कलां के हरिकेश बैरवा, नुक्कड नाटक मंचन के लिये राबाउमावि मानटाउन की सलोनी पाल, गीतादेवी विद्यालय की रीना बैरवा, रामावि कुतलपुरा जाटान के दिलखुश, राउमावि साहूनगर की स्तुति जैन , रामावि आलनपुर की कीर्ति टटवाल व सुनिता माली तथा स्काउट अरूणा बैरवा को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स नागेश शर्मा गंगापुर, राजेन्द्र कुमार मीना , नगर परिषद गंगापुर सिटी के कार्मिक मनमोहन दुबे, अशोक कुमार वर्मा, मुकेश कुमार धामोनिया, नगर परिषद सवाईमाधोपुर के शिवराम मीना, ओमप्रकाश जमादार, शिव कुमार, शिवराज टाक, गोविन्द, विकास, पृथ्वीराज, रामसहाय, स्काउट अभिलाषा अग्रवाल, आयर्वेद विभाग के गोवर्धन लाल कंपाउंडर और मुन्नालाल बैरवा, एनसीसी के गणेश प्रजापत, रामकुमार गुर्जर और योगेश वैष्णव, चिकित्सा विभाग के डॉ. दिनेश, डॉ. गौरव जैन, डॉ. विजेन्द्र गुप्ता, नवल किशोर अग्रवाल, राकेश मित्तल, अमित खण्डेलवाल, सुरेश मीना, पारस जैन, पंकज, अनुराग पोसवाल, डॉ. अकरम मोहम्मद, सरोज मीना, जितेन्द्र बैरवा, विमल कुमार दीक्षित, आंगनबाडी कार्यकर्ता  गायत्री महावर, आशा सहयोगिनी शिमला शर्मा और सुखबीर कौर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के योगेश कुमार तिवारी, हिमांशु शर्मा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द मथुरिया, सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया, ब्रजकिशोर शर्मा, लेखराज वैष्णव और हनुमन्त सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, एसीईओ रामचन्द्र मीणा, सहायक कलक्टर वर्षा मीना, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, सहायक निदेशक ब्रजेश सामरिया, पीआरओ सुरेश चन्द्र गुप्ता, आईईसी कॉर्डिनेटर प्रियंका दीक्षित, उप निदेशक आयुर्वेद इंद्रमोहन शर्मा, नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक हर्षित खंडेलवाल व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।