भाजपाइयों ने पौधरोपण कर मनायी डॉ. मुखर्जी की जयंती

सवाई माधोपुर / गंगापुर सिटी @रिपोर्ट चंद्रशेखर शर्मा ।भारतीय जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को गंगापुर सिटी उपखंड मुख्यालय पर नसियां कॉलोनी स्थित भगतसिंह बाल उद्यान में  भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी ने कहा कि  देश मे 'एकात्म मानववाद' के प्रणेता डॉ मुखर्जी ने अपना सर्वस्व जीवन जनसंघ व भाजपा को मजबूती प्रदान करने में समर्पित कर दिया उन्होंने संघर्ष करते हुये विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी को देश में आगे बढ़ाने का कार्य किया शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि डॉ मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता में हुआ उनके मन की विचारधारा "दो निशान,दो विधान" के विपरीत "एक निशान ,एक विधान "के पक्ष में थी उन्होंने इसी भावना के लिये संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दे दिया उनकी इस भावना , विचार को देश के वर्तमान प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक नरेन्द्र भाई मोदी ने जम्मू & कश्मीर से धारा 370 व 35 A को हटाकर उसे भारत के अभिन्न अंग के रूप शामिल करके पूर्ण करने का कार्य करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता जगदीश गिरी ने भी अपने जीवन मे जनसंघ के कार्यकर्ता के रूप में अपने अनुभवो को कार्यकर्ताओ के साथ साझा किया  इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी,जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, मण्डल उपाध्यक्ष वीरु बजाज,कौशल बोहरा,पार्षद कमलेश महावर,पार्षद अशोक शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सोनवाल,महामंत्री गोपाल धामोनीया, रवि त्रिवेदी और अन्य कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे